विज्ञान के युग में ये घटना वास्तव में चौंकाने वाली
है. जिले के उदाकिशुनगंज में पवन मिश्रा के घर में पिछले दो दिनों से जो हो रहा है
उससे न सिर्फ घर वाले बल्कि आस-पड़ोस के लोग भी दहशत में हैं. इस घर में रुक-रुक कर
कुछ घंटों पर जल उठते हैं घर में रखे कपड़े. अब तक हजारों रूपये के कपड़े जल चुके
हैं. अचानक शुरू हुई इस घटना की चर्चा पवन ने जब पड़ोसियों से की तो उनलोगों ने भी
आकर देखा और डर गए. इसे दैवीय प्रकोप मानकर जब तांत्रिक को बुलाया गया तो माजरा
तांत्रिक की समझ से भी बाहर हो गया. कभी उसने भी इसे दैवीय प्रकोप कहा तो कभी
भूत-पिशाच का खेल बताया.
सूचना
पुलिस को दी गई तो पुलिस जले कपड़े को जब्त कर अब अनुसंधान में जुट गई है कि आखिर
सच क्या है.
उधर
हजारों लोगों की भीड़ अब पवन मिश्रा के घर पर जुटी रहती है और ग्रामीण पूजा-पाठ में
लगे हैं ताकि किसी तरह ये डरावना किस्सा खत्म हो जाए. मौके पर पहुची उदाकिशुनगंज
पुलिस के एसआई एस.के.चौधरी कहते हैं कि जांच शुरू हो गई है और उच्चाधिकारी को इसकी
सूचना दे दी गयी है. सच जल्द ही सबके सामने होगा.
रहस्यमय हुआ अचानक कपड़ों में आग लग जाना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 22, 2013
Rating:

No comments: