‘मधेपुरा प्रेस क्लब’ का हुआ गठन: बेहतर होगी जिले के पत्रकारों की स्थिति

नि० प्र०/14/10/2012
इस संगठन की जरूरत मधेपुरा को बहुत पहले से थी. जिले में पत्रकारों की स्थिति संतोषजनक नहीं होने से यहाँ के अधिकांश पत्रकार बदहाली के दौर से गुजरते रहे थे. पर आज जिला मुख्यालय के वार्ड नं.18 के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित कौशल्या कुटीर में पत्रकारों की एक बैठक में मधेपुरा प्रेस क्लब के गठन होने के साथ ही जिले के पत्रकारों की स्थिति बेहतर होने की पूरी उम्मीद जग चुकी है. बैठक की अध्यक्षता एचटी मीडिया के वरिष्ठ पूर्व पत्रकार और राष्ट्रीय स्तर पर खातिप्राप्त अरूण कुमार के द्वारा की गयी और आज की पहली बैठक में ही पत्रकार कल्याण कोष की भी शुरुआत हो गयी. कोष में मधेपुरा प्रेस क्लब के गठन के बाद श्री अरूण कुमार द्वारा पांच हजार एक सौ रूपये तथा सरोज कुमार के द्वारा पांच सौ रूपये जमा किये गए. पत्रकार कल्याण कोष का उद्येश्य जिले के पत्रकारों को विषम परिस्थिति में उन्हें आर्थिक सहायता पहुँचाना है.
            मालूम हो कि जिला स्तर पर पत्रकारों का कोई कारगर संगठन नहीं होने के कारण उन्हें विषम परिस्थिति में कोई सहायता नहीं मिल पाती थी. पत्रकारों को आपस में समस्याओं तथा सुझावों पर बहस करने के लिए भी कोई सटीक मंच अब तक नही रहने के कारण जिले में पत्रकारिता के स्तर में भी अपेक्षित सुधार होता नहीं दीख रहा था. पर अब मधेपुरा प्रेस क्लब की स्थापना के साथ ही मधेपुरा में पत्रकारिता के एक नए युग की शुरुआत हो चुकी है. आज की पहली बैठक में रूद्र नारायण यादव, रंधीर राणा, पंकज भारतीय, अंगद कुमार, राजीव रंजन, राकेश सिंह, सरोज कुमार भारती आदि उपस्थित थे.
            इस मौके पर जिले के सभी पत्रकारों से ये अपील की गयी कि वे किसी भी तरह का भेदभाव भुला कर मधेपुरा प्रेस क्लब के सदस्य बनें ताकि जिले में पत्रकारिता मजबूत हो सके और स्वच्छ और विकसित मधेपुरा के निर्माण में उनके योगदान को याद रखा जा सके.
‘मधेपुरा प्रेस क्लब’ का हुआ गठन: बेहतर होगी जिले के पत्रकारों की स्थिति ‘मधेपुरा प्रेस क्लब’ का हुआ गठन: बेहतर होगी जिले के पत्रकारों की स्थिति Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 14, 2012 Rating: 5

3 comments:

  1. dear sir,

    aap prashant sinha wala advt hata dijye, pahli baar to achcha news laga jab pata chala 400 cr ka investment ho raha hai. mujhe lagta hai es company ka paas na to itna paisa na is profile hai ki kuch kar payenge. ek baar enka balance sheet dekhiye fir pata chalega. ab is advt se saaf pata chalta hai enko MLA ka ticket chahiye .... pahle news ab advt seems like paid news

    ReplyDelete
  2. bilkul sahi kaha net pe search karne se company ki koi jankari nahi milti ..kye ye company sach mein hai ..

    ReplyDelete
  3. maine MCA (Ministry of Company Affairs) ek website ko bhi dekha, koi bhi limited company nahi hai es naam ki (ye bhi ho sakta hai abhi nai nai bani ho). But kya wo 400 cr invest karne me saksham hai?? aur hai bhi to JDU ke neta ki tarah kyo bol rahe hai, business men ki tarah nahi

    ReplyDelete

Powered by Blogger.