नि० प्र०/17/10/2012
जिले के उदाकिशुनगंज थानान्तर्गत नयानगर के
सिंगारपुर गाँव में बीती रात 50 वर्षीय हेमंत झा नामके एक व्यक्ति की गोली मार कर
हत्या कर दी गयी. मृतक की पत्नी रानी देवी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ
हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. सूचिका रानी देवी के अनुसार उसके पति इसी
पन्द्रह तारीख को बेटी की शादी का पैसा देने सहरसा जिले के खजुराहा गए थे जहाँ
उनका मोबाइल खो गया था. वहाँ से लौटने पर परसों वे एक पुराना मोबाइल बनवाने गांव
में ही गए थे पर रात में पड़ोसी शंकर झा, गंगेश झा और रमाकांत झा ने आकर बताया कि
उसके पति की हत्या कर दी गयी है. रानी देवी ने कहा कि उसके पति की हत्या साजिस के
तहत की गयी है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है.
उधर
मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार शाह ने इस मामले में बताया कि अब तक के
अनुसंधान से इस हत्या की वजह ग्रामीण राजनीति और प्रेम त्रिकोणात्मक सम्बन्ध
प्रतीत होता है.
राजनीति और त्रिकोणात्मक प्रेम सम्बन्ध के कारण हुई हत्या
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 17, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 17, 2012
Rating:

No comments: