नि० प्र०/18/10/2012
बीती शाम घैलाढ़ पुलिस ने एक युवक को देशी पिस्तौल के
साथ गिरफ्तार कर लिया. युवक का नाम संजय यादव पिता योगेश्वर यादव साकिन बनचोलहा
थाना घैलाढ़ जिला मधेपुरा है.
एसआई तरुण कुमार से मिली जानकारी
के अनुसार यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब घैलाढ़ थानाध्यक्ष गश्ती के दौरान क्षेत्र
में निकले थे. उसी समय पुलिस जीप को देखकर एक युवक तेजी से दूसरी ओर खिसकने लगा.
पुलिस को उसकी गतिविधि पर शक हुआ. जब उस युवक को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके
पास से एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ. युवक संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.
देशी पिस्तौल के साथ युवक गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 18, 2012
Rating:

No comments: