संवाददाता/20 सितम्बर 2012
जिला मुख्यालय स्थित पुरानी कचहरी के बड़ी महावीर
मंदिर परिसर में चल रहे गणेश महोत्सव में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमरने लगी है.शाम
की आरती की रौनक तो देखते ही बनती है.भक्ति की धुन पर इस समय भक्त खुद को झूमने से
नहीं रोक पाते हैं.महिलाओं की बड़ी भीड़ भगवान श्री गणेश की आरती के समय उपस्थित
रहती है.आरती के उपरान्त प्रसाद वितरण तक भक्त यहाँ बड़ी मात्रा में मौजूद रहते
हैं.
मालूम हो
कि मधेपुरा में पहली बार गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है,जिसमें आसपास से भी
श्रद्धालु पूजा हेतु पहुँच रहे हैं.इस भव्य गणेश महोत्सव के पुजारी मानिक दा बताते
हैं कि गणेश की आरती में भक्तों का सच्चे मन से उपस्थित रहने मात्र से ही उनकी सभी
विघ्न-बाधाएं तो दूर होती ही हैं साथ ही उनकी पुरानी मनोकामना भी पूरी होती है.
भव्य गणेश आरती को वीडियो में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
भव्य गणेश आरती को वीडियो में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
गणेश महोत्सव की आरती में उमड़ रही भक्तों की भीड़
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 20, 2012
Rating:

भक्तों की भक्ति देख अच्छा लगा ।
ReplyDelete