केन्द्र सरकार की नीतियों पर हल्ला बोलते हुए आज
भारत बंद के आह्वान का असर मधेपुरा में भी खूब दिखा.विपक्षी पार्टियों के
कार्यकर्ता जहाँ बंद करने शहर में निकले वहीं महंगाई की मार झेल रहे मधेपुरा के
लोगों ने भी बंद का समर्थन कर यह दिखा दिया कि भ्रष्टाचार की आरोपी सरकार के फैसले
नाजायज हैं और हम इनके फैसले का पूरा विरोध करते हैं.भ्रष्टाचार और महंगाई से
त्रस्त दुकानदारों ने भी दुकानें पूरे दिन बंद रखी.


बंद
समर्थकों का कहना था कि अब महंगाई की आग उनके घर के सिलेंडर तक पहुँच चुकी है जो
जानलेवा बन चुकी है.बंद के दौरान सड़कों पर वाहनों का चलना बहुत ही कम दिखा.कुल
मिलकर मधेपुरा का बंद काफी असरदार रहा.
मधेपुरा में भारत बंद रहा असरदार:ढोल-मजीरा के साथ नारे
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 20, 2012
Rating:

No comments: