मधेपुरा जिले में बीस लाख से अधिक आबादी और तेरह
प्रखंडों में सिर्फ एक न्यायालय से होने वाली परेशानी से अब जल्द ही जिले के लोगों
को निजात मिलेगी.उदाकिशुनगंज अनुमंडल में सब-डिवीजनल कोर्ट के शुरुआत की करीब सारी
मुश्किलें हल कर ली गयी है.

आज
मधेपुरा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश मो० अकरम रिजवी ने उदाकिशुनगंज के नवनिर्मित
न्यायालय भवन और जेल भवन का निरीक्षण किया और पाया कि कोर्ट भवन लगभग तैयार है.वहीं
जेल के निरीक्षण के दौरान कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अगस्त तक में काम पूरा हो
जाएगा.भवनों के पूर्ण होने में
जो कमियां थीं उसे जिला न्यायाधीश ने जल्द दूर कर
लेने के निर्देश दिए.मालूम हो कि उदाकिशुनगंज में कोर्ट भवन का शिलान्यास 20 अगस्त
2006 को ही किया गया था,परन्तु तब से भवन का निर्माण किसी न किसी वजह से अभी तक
पूरा कर ‘हैंडऑवर’ नहीं किया जा सका है.

पर हाल के
दिनों में उच्च न्यायालय से बार-बार उदाकिशुनगंज न्यायालय की प्रगति से सम्बंधित
रिपोर्ट मांगे जाने के क्रम में इस कोर्ट बिल्डिंग के काम में तेजी आई और काम अब
लगभग पूर्ण होने पर है.और अब ये सम्भावना व्यक्त की जा सकती है कि इसी वर्ष से
उदाकिशुनगंज का कोर्ट रन करने लगेगा और इस अनुमंडल में आने वाले लोगों को बड़ी राहत
मिल सकेगी.
उदाकिशुनगंज में न्यायालय होगा जल्द शुरू: बदलेगी जिले की सूरत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 06, 2012
Rating:

Good for people living in South part of district , bad for businessman and lawyers of MAdhepura..
ReplyDelete