मधेपुरा जिले में अखबारों और पत्रिकाओं को लोकप्रिय
बनाने वाले युवा पत्रकार विजय कुमार शर्मा का निधन दिल्ली में हो गया है. कुछ दिनों
से वे आंत की बीमारी से पीड़ित थे और उनका इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल
रहा था और पिछले सप्ताह से वे आईसीयू में भर्ती थे.
हरदिल
अजीज विजय ने एक स्वतंत्र पत्रकार के रूप में ख्याति पाई थी और दर्जनों
पत्र-पत्रिकाओं में उनकी सैंकड़ों रचनाएं प्रकाशित हुई थी. प्रसिद्द मैगजीन तापमान
के जरिये उन्होंने पत्रकारिता में काफी ख्याति पाई. मधेपुरा में कई अखबारों के वे
प्रतिनधि थे और मधेपुरा के रेलवे स्टेशन पर उनका बुक स्टॉल अभी भी जिले के लोगों
को उम्दा पुस्तकें उपलब्ध करा रही थी.
उनके निधन
पर मधेपुरा के आम लोगों और पत्रकारों में शोक की लहर फ़ैल चुकी है. आकाशवाणी के
वरिष्ठ पत्रकार डा० देवाशीष बोस, दैनिक हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ अमिताभ,
हिन्दुस्तान के वरीय संवाददाता संजय परमार, बंटी कुमार, रवि कुमार संत, मनीष वत्स,
दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ दिनेश कुमार, जागरण के ही वरीय संवाददाता प्रो० डा०
सुलेन्द्र कुमार, वरीय संवाददाता सुकेश राणा, वरीय संवाददाता राकेश कुमार झा, वरीय
संवाददाता शंकर कुमार, मुकुल वर्मा, संजय सुमन, अब्दुल सलाम, विज्ञापन प्रबंधक
राहुल झा, प्रभात खबर के वरीय संवाददाता प्रो० देवेन्द्र कुमार, हिन्दुस्तान
टाइम्स के वरीय संवाददाता घनश्याम यादव, टाइम्स ऑफ इण्डिया के वरीय संवाददाता देव
नारायण साहा,व्योईस ऑफ नेशन के सुमित शर्मा, पटना के संवाददाता नीरज सिन्हा, न्यूज
टाइम्स बिहार झारखण्ड के ब्यूरो चीफ राजीव रंजन, जागरण कार्यालय के कर्मचारी केदार
प्रसाद, ऑपरेटर राजीव कुमार आदि ने शोक संवेदना व्यक्त किया है.
(संवाददाता/06 अगस्त 2012)
(संवाददाता/06 अगस्त 2012)
नहीं रहे हरदिल अजीज पत्रकार विजय शर्मा, शोक की लहर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 06, 2012
Rating:
