![]() |
ऐसे दबोचा गया डिप्टी कलक्टर को |
![]() |
जेल ले जाते हुए डिप्टी कलक्टर |
पंकज भारतीय/21 मई 2012
सुपौल के निर्मली के रहने वाले डिप्टी कलक्टर की बदमिजाजी ने उन्हें हवालात तक पहुंचाया.अररिया में मंडल कारा के प्रभारी जेल अधीक्षक और जनशिकायत कोषांग के प्रभारी डिप्टी कलक्टर रंजन कुमार चौहान ने निर्मली में अपनी पड़ोसन कनुप्रिया सिंह से बस इतनी सी बात पर तू-तू मैं-मैं कर ली कि कनुप्रिया के आम के पेड़ की एक डाली चौहान के कैम्पस में चली गयी थी.उन्होंने कनुप्रिया को तुरंत ही डाली कटवाने कहा.कनुप्रिया ने आरोप लगाया है कि इसके बाद नशे में धुत्त डिप्टी कलक्टर ने बन्दूक से चार फायरिंग की.पुलिस को इसकी सूचना देने पर जब पुलिस आयी तो चौहान ने पुलिस के साथ भी गाली-गलौज शुरू कर दी.किसी तरह पुलिस ने उन्हें पकड़ कर काबू में किया.थाना लाये जाने पर भी डिप्टी कलक्टर सबों के साथ गाली गलौज करते रहे.सुपौल एसपी ने सख्त होकर कहा है कि डिप्टी कलक्टर के खिलाफ आईपीसी तथा आर्म्स एक्ट की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की जा रही है.
सुपौल में डिप्टी कलक्टर की शर्मनाक हरकत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 21, 2012
Rating:

kaise -2 log officer ban jate hain...
ReplyDelete