जिले के चार प्रखंड में आज होने वाले मत्स्यजीवी सहयोग समिति की चुनाव को आज शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करा लिया गया है.आलमनगर, चौसा, पुरैनी एवं ग्वालपाड़ा प्रखंड में आज सुबह सात बजे से अपराह्न के तीन बजे तक वोट डाले गए.चारों प्रखंडों को मिलाकर कुल मतदाताओं की संख्यां पांच हजार से अधिक थी.
भीषण गर्मी के कारण मतदाताओं की लंबी
कतार सुबह से देखने को मिल रही है.मतदान तीन बजे दिन तक ही होना था,पर समाचार लिखे जाने तक तीन बजे तक कतार में खड़े होने वाले मतदाताओं को मतदान करने दिया जा रहा था.विभिन्न प्रखंडों से मिली सूचना के मुताबिक करीब 60 फीसदी मतदान रहने की सम्भावना बनती है.

इस मौके पर प्रशासन फिर एक बार चुस्त दुरुस्त नजर आई.पर भीषण गर्मी में मतदाता सहित मतदान कर्मी भी पसीना पोंछते नजर आये.
मतगणना का काम आज ही शाम के पांच बजे के बाद संपन्न होना है.मालूम हो कि जिले में चार प्रखंडों जहाँ मत्स्यजीवी सहयोग समिति नहीं है, को छोड़कर बाकी नौ प्रखंडों में ये चुनाव होना है.
मत्स्यजीवी चुनाव शांतिपूर्ण:प्रशासन चुस्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 22, 2012
Rating:

No comments: