एथिकल हैकिंग पर मधेपुरा में अतिप्रतीक्षित सेमिनार
आज दिन के करीब साढ़े दस बजे मधेपुरा के कला भवन में शुरू हो गया है.विदेशों में भी
अपनी क्षमता का लोहा मनवा चुके चंडीगढ़ के राहुल त्यागी को सुनने आज उमड़ी भीड़ ने
मधेपुरा के किसी भी कम्प्यूटर से सम्बंधित कार्यक्रम की भीड़ को पीछे छोड़
दिया.कार्यक्रम का उदघाटन जिलाधिकारी मधेपुरा
के हाथों होना था, पर नगर परिषद्
चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू हो जाने से इस कार्यक्रम का उदघाटन विद्या
विहार स्कूल, पूर्णियां के निदेशक राजेश मिश्रा और मधेपुरा के विधायक प्रो०
चंद्रशेखर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
के हाथों होना था, पर नगर परिषद्
चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू हो जाने से इस कार्यक्रम का उदघाटन विद्या
विहार स्कूल, पूर्णियां के निदेशक राजेश मिश्रा और मधेपुरा के विधायक प्रो०
चंद्रशेखर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
आज से दो
दिनों तक एथिकल हैकिंग पर चलने वाले इस सेमिनार में जहाँ छात्र-छात्राओं और
कम्प्यूटर से जुड़े व्यवसायियों ने भी भाग लिया वहीं राहुल त्यागी कम्प्यूटर
सुरक्षा और हैकिंग के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.कठिन
अध्यायों को भी समझाने का उनका अंदाज जहाँ लोगों को भा रहा है वहीं राहुल त्यागी
से मिल रही जानकारी के बाद इंटरनेट पर आज से पहले के ज्ञान को लोग अधूरा मान रहे
हैं.कल शाम तक चलने वाले इस अदभुत सेमिनार से लोगों को निश्चित रूप से काफी लाभ
पहुँचने की उम्मीद है जिससे लोग अपने कम्प्यूटर के डाटा की सुरक्षा कर पाने में
निश्चित रूप से सक्षम हो सकेंगे.
मधेपुरा में लोग सीख रहे हैकिंग:राहुल त्यागी का अनोखा सेमिनार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 21, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 21, 2012
Rating:

really appreciable............
ReplyDelete