जिले में विभिन्न मामलों में पीडितों की संख्यां में
कमी नहीं आ रही है.जिलाधिकारी के जनता दरबार में तो बड़ी भीड़ रहती ही है, एसपी के
जनता दरबार की भीड़ एक अलग कहानी ही बयां करती है.यहाँ पीडितों को देखकर और सुनकर
मन का विचलित होना स्वाभाविक है.कल एसपी सौरभ कुमार शाह ने कई पीडितों की व्यथा
सुनी और जल्द राहत दिलाने के लिए कई पुलिस अधिकारियों को मौके पर ही फोन से
निर्देश भी दिए.
पर
पहुंचे पीडितों में सबसे बुरी हालत में पहुंची रोजीना को देखकर एसपी द्रवित हो
गए.पुरैनी थाना के चंदा गाँव की रोजीना को इसी रविवार को उसके ससुराल वालों ने
दहेज के लिए जला दिया था.एसपी के जनता दरबार में पहुंची रोजीना का चेहरा जैसे ही
उसके परिजन ने साड़ी से बाहर किया, सबों ने उसे तुरंत ढंकने कहा.चेहरा इस कदर जला
हुआ था कि लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएँ.और इस केस का सबसे दुखद पहलू तो ये था कि
इस हृदयविदारक कांड के अपराधियों को पकड़ना तो दूर, कांड के कई दिनों के बाद तक
एफआईआर भी दर्ज नहीं हुआ.मौके पर ही एसपी ने सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी को सदर
अस्पताल मधेपुरा में इलाज करा रही रोजीना के पास जाकर देखने को कहा और निर्देश
दिया कि यदि कांड में एफआईआर दर्ज न हुआ हो तो तुरंत ही दर्ज करें.
एसपी
द्वारा जनता दरबार में लोगों की बातों को ध्यान से सुनने और समस्या का समाधान करने
के प्रयास से जिले के लोगों की उम्मीदें पुलिस से बढ़ी हैं.
रोजीना के जले चेहरे को देखकर भावुक हुए एसपी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
April 20, 2012
Rating:
No comments: