जिले के चौसा प्रखंड में भी बिहार दिवस का पूरा उत्साह देखा जा रहा है.रात में जहाँ करीब सभी सरकारी कार्यालयों को यहाँ भी दुल्हन की तरह सजाया गया.सरकारी कार्यालय जहाँ रात में नीली रोशनी बिखेर रहे थे,वहीं इस अवसर पर एक बाल मेला का भी आयोजन किया गया जिसमें लोगों की भारी उपस्थिति देखी गयी.बिहार दिवस के पहले दिन सुबह से ही स्कूलों द्वारा
प्रभातफेरियां निकाली गयी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्षमीनियाँ के संकुल में ही बाल मेला का भी आयोजन किया गया.इस मेला में पूरे प्रखंड के सभी स्कूलों के बच्चों के बीच खेल-कूद तथा भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्यापक मानवेंद्र कुमार,सहायक शिक्षक अजहरुद्दीन, शिक्षिका ममता कुमारी आदि उपस्थित थे.आज भी जनता उच्च विद्यालय में प्रखंड स्तरीय बाल मेला का आयोजन जनता हाई स्कूल के मैदान में किया गया जिसमेप्रखंड प्रमुख अंजली देवी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.

कुल मिलाकर चौसा में भी बिहार दिवस का शताब्दी समारोह का उत्साह लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है.
चौसा में भी दिख रही बिहार दिवस की धूम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 23, 2012
Rating:

No comments: