संवाददाता/०३ मार्च २०१२
नगर परिषद् क्षेत्र में नाला निर्माण एवं सड़क निर्माण नहीं होने से असंतुष्ट लोगों ने आज नगर परिषद् कार्यालय के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया और वहीं अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए.इन्होनें इस सम्बन्ध में जिला पदाधिकारी मधेपुरा को एक आवेदन देकर कहा कि नगर परिषद् क्षेत्र के नाली एवं सड़क निर्माण को लेकर समाज के आम जनता प्रबुद्ध नागरिकों ने पूर्व में धरना भी दिया था पर फिर भी वर्षों बीतने के बाद इस सम्बन्ध में कोई काम नहीं करवाया गया जिससे मधेपुरा के लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.कॉलेज चौक, पुरानी बाजार, मस्जिद चौक, हलुवाई पट्टी, हिदायत नगर, चंदा टॉकीज रोड आदि में नाला निर्माण तथा ओम टॉकीज रोड से में रोड तक एवं कॉलेज चौक से मस्जीद चौक तक पी.डब्ल्यू.डी. सड़क निर्माण अत्यंत ही आवश्यक है.
धरना पर बैठे समाजसेवी शौकत अली ने कहा कि हमलोग नगर परिषद् की कार्यशैली से आजिज हैं.छोटे जनप्रतिनिधि मजबूर और लाचार हो चुकी है.कोई किसी की सुनने वाला नहीं है.इस अवसर पर पुराने समाजसेवी झल्लू बाबू ने भी नगर परिषद् क्षेत्र में नाला निर्माण की आवश्यकता जताई.धरना पर गूगल पासवान,अशोक कामती, शौकत अली, सचिंद्र महतो, रवेन्द्र यादव, जनक राम, झल्लू बाबू, गोपाल गुप्ता, मो० कलाम, विश्वम्भर राय, प्रो० दयानन्द यादव आदि बैठे थे.
नाला तथा सड़क निर्माण को लेकर नगरपरिषद के द्वार पर जड़ा ताला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 03, 2012
Rating:

No comments: