रूद्र ना० यादव/०२ मार्च २०१२
कांगेस के महासचिव राहुल गांधी की जल्द से जल्द शादी हो जाने के लिए मधेपुरा में एक हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया.अपने परिवार के साथ इस हवन-यज्ञ का आयोजन करने वाले पुराने कांग्रेसी नेता बिष्णुदेव प्रसाद यादव उर्फ बिक्रम यादव का इस यज्ञ को करने के पीछे तर्क है कि पत्नी लक्ष्मी का रूप होती है.राहुल गांधी की शादी के बाद जब उन्हें जीवनसंगिनी का साथ मिलेगा तो उनकी दिन दूनी और रात चौगुनी प्रगति होगी.श्री यादव ने उम्मीद जताई की उनके इस हवन यज्ञ के बाद जल्द ही राहुल गांधी परिणयसूत्र में बंधेंगे.उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि यदि उनकी शादी जल्द हो गयी तो २०१४ में उन्हें प्रधानमंत्री बनने से भी कोई नहीं रोक सकता है.
इस अनोखे हवन में जहाँ भारी संख्यां में लोगों ने भाग लिया वहीं अब ये देखना बाक़ी है कि इस हवन का राहुल की जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ता है.
राहुल की शादी के लिए किया हवन यज्ञ
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 02, 2012
Rating:

Baura gaya hai ye!! Hadd hai ye to!!
ReplyDelete