राज्य सरकार के शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ धरना

संवाददाता/०३ मार्च २०१२
बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्यव्यापी आंदोलन के तहत मधेपुरा जिला समाहरणालय के समक्ष जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार की अध्यक्षता में आज धरना दिया गया.धरना को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि राष्ट्र की मुख्यधारा शिक्षा एवं शिक्षा का अधिकार क़ानून को सफल बनाने में शिक्षकों की ही महती भूमिका है.परन्तु राज्य सरकार के शिक्षा एवं शिक्षक विरोधी नीति के कारण शिक्षक आर्थिक, मानसिक एवं शारीरिक शोषण का शिकार हो रहे हैं.सरकार नियोजित शिक्षकों को वेतन एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर उनके अधिकारों का हनन कर रही है.एक ही स्कूल में दो किस्म के शिक्षक व दो किस्म का वेतनमान होना संवैधानिक अधिकार का हनन है.उन्होंने सरकार से उनकी १८ सूत्री मांगों को मानने का अनुरोध किया वर्ना उन्होंने बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान १९ मार्च २०१२ को राज्य के सभी शिक्षकों द्वारा विधानसभा के घेराव की चेतावनी भी दी.
   धरना को मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष सुनील कुमार, भुवन कुमार,प्रभाष कुमार, संजय कुमार, अशोक कुमार, गुंजन सिंह, सुबोध सिंह, मुकेश, विनय, रामविलास, प्रमोद विश्वास, सत्तार, हरेराम, राजेश, यशीयुर रहमान, बैद्यनाथ जी, नारद, निशांत, संजय क्रान्ति, ज्वाला तथा गोपगुट के रामचंद्र बाबू आदि ने संबोधित किया.
राज्य सरकार के शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ धरना राज्य सरकार के शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 03, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.