२३ फरवरी से जिला मुख्यालय स्थित जीवन सदन में चल रहा श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का समापन कल देर शाम हो गया.सात दिनों से चल रहे इस महायज्ञ में प्रवचन बांचने तथा भागवत कथा सुनाने वाले परम श्रद्धेय भागवत मर्मज्ञ पं० श्री देवेश जी दीक्षित महाराज को सुनने रोज ही हजारों की भीड़ उमड़ रही थी.कार्यक्रम को आकर्षक बनाने जहाँ पंडाल को भव्य रूप से सजाया गया था वहीं प्रवचन वाले मंच की सजावट देखते ही बनती थी. पं० श्री देवेश जी दीक्षित महाराज की आवाज का जादू श्रोताओं के सर चढ कर बोल रहा था.श्रोता उनके प्रवचन से मंत्रमुग्ध थे.इस महायज्ञ में रोज ही भागवतगीता के विभिन्न अध्यायों के माध्यम से भक्ति की ओर प्रेरित करने का काम पं० श्री देवेश जी दीक्षित महाराज ने किया.इस महायज्ञ के आयोजक रामविलास सर्राफ थे.
(पं० श्री देवेश जी दीक्षित महाराज के भजन को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.)
सात दिनों से चल रहा भागवतकथा महायज्ञ का हुआ समापन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 01, 2012
Rating:

No comments: