रूद्र ना० यादव/२९ फरवरी २०१२
जिले के पुरैनी प्रखंड के वंशगोपाल पंचायत के बघरा गाँव के करीब दर्जन भर लोग हेपेटाइटिस-बी के शिकार हो गए.गाँव के लोग बीमार पड़ने पर जब बाहर जाकर दिखाया तो इन्हें पता चला कि ये गंभीर बीमारी हेपेटाइटिस-बी का शिकार हो चुके हैं.मालूम हो कि इनमें से ज्यादा अधेड़ हैं.बीमारी से जहाँ ये मरीज बेहाल हैं वहीं जिले के स्वास्थ्य विभाग को इनकी बीमारी की कोई खबर नहीं है.मधेपुरा टाइम्स ने जब सिविल सर्जन डा० परशुराम प्रसाद से इन मरीजों के बारे में पूछा तो इन्होंने कहा जांच करा कर देख लेते हैं.अगर ये हेपेटाइटिस-बी के मरीज पाए जाते हैं तो इनका इलाज किया जाएगा और इसके रोकथाम की भी व्यवस्था की जायेगी.
हेपेटाइटिस-बी से दर्जनों हुए आक्रान्त
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 29, 2012
Rating:

No comments: