संवाददाता/२९ दिसंबर २०११
जिला मुख्यालय के पुरानी कचहरी के प्रांगण में चल रहे नवाह में जहाँ अब भक्तों का उत्साह चरम पर दिखाई दे रहा है,वहीं बाहर से आये कलाकारों ने भक्तों को झूमने गाने पर मजबूर कर दिया है.शाम से ही इन कलाकारों को देखने के लिए पुरानी कचहरी प्रांगण में भारी भीड़ जमा होने लगती है.डांस कर रहे कलाकारों की वेशभूषा और सज्जा ऐसी कि बहुत से लोग लड़की के वेश में इन लड़कों को देखकर दिग्भ्रमित हो जाते हैं कि कहीं ये वास्तव में नाचने वाली लड़की तो नहीं है.मालूम हो कि हनुमानभक्तों के इस नवाह अष्टयाम में दूर-दूर से
कलाकार अपना उम्दा प्रदर्शन दिखाने आते हैं.आज ही खगड़िया से आये मनोज महंथ जी की मंडली ने दर्शकों को भक्ति के रंग में डूब जाने को मजबूर कर दिया.पुरुष नृत्यांगनाओं ने जहाँ जम कर पूरे जोश में अपने जलवे दिखाए,वहीं भक्तगण भी ताल से ताल मिलाने में पीछे नहीं रहे.टीम के ढोलकिया सुनील के करतब देखकर लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली.सुनील के पेट पर जहाँ तीन-तीन नृत्यांगना उछल-उछल कर नृत्य कर रही थी,वहीं उसके कन्धों और घुटनों पर नृत्य किया गया. भक्ति के रस में डूबे इन कलाकारों के चेहरे पर लगातार नृत्य के बावजूद किसी प्रकार के थकान के भाव नहीं थे.
(इस उम्दा नृत्य का यह वीडियो जरूर देखें,यहाँ क्लिक करें)
नवाह में कलाकारों के प्रदर्शन से झूम उठे भक्तगण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 29, 2011
Rating:

No comments: