पीड़ित |
वि० सं०/३० दिसंबर २०११
जिले में घूसखोरी का आलम चारों तरफ लगता है.लगभग हर कार्यालय अभी भी घूसखोरी के कीचड़ में सना लगता है.प्रखंड और गाँव स्तर के अधिकाँश कर्मचारी और कुछ अधिकारी ने पूरे जिले को तबाह कर रखा है.घूसखोरी का ये आलम है कि अब बच्चे पैदा करने पर भी देने पड़ सकते हैं घूस.कुछ ऐसे ही मामले की शिकायत लेकर मुरलीगंज के रामपुर पंचायत के गौरीशंकर पहुंचे जिला पदाधिकारी के पास.गौरीशंकर जब बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनवाने रामपुर के ग्राम सेवक बिजेन्द्र के पास पहुँचा तो बिजेन्द्र ने कहा कि पहले छ: हजार रूपये घूस की व्यवस्था करो,तब ही बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र मिलेगा.गौरीशंकर की सारी आरजू-मिन्नत उन घूसखोरों के सामने व्यर्थ गयी.लाचार गरीब गौरीशंकर पहुंचे जिलाधिकारी के पास.जिलाधिकारी ने जांच कर कार्यवाही के आदेश दे दिए हैं.
हतास गौरीशंकर कहता है, “इतनी गैरकानूनी कार्यवाही क्यों हो रही है?क्या इसके ऊपर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हो सकता?”
पीड़ित के आक्रोश को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.
पीड़ित के आक्रोश को सुनने के लिए यहाँ क्लिक करें.
बच्चे पैदा करो तो दो ६,००० रू० घूस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 30, 2011
Rating:
No comments: