रूद्र ना० यादव/०३ अक्टूबर २०११
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयन्ती पर जिले में राष्ट्रीय स्वच्छता उत्सव की शुरुआत हुई.इसका शुभारंभ स्थानीय कला भवन में डीएम अजय कुमार ने महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद किया.जिला जल स्वच्छता समिति के बैनर तले इस अभियान की शुरुआत करते हुए डीएम ने कहा राष्ट्रपिता के जन्म दिवस पर उनके सपनों को साकार करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है.कोई व्यक्ति बिना स्वच्छ रहे स्वस्थ नहीं रह सकता है.४ नवंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले में स्वच्छता रथ सभी गाँवों तथा पंचायतों तक स्वच्छता का सन्देश पहुंचाएंगे.कार्यक्रम में शिरकत कर रहे अन्य वक्ताओं ने भी स्वच्छता अभियान के उद्येश्यों पर प्रकाश डाला. राष्ट्रीय स्वच्छता उत्सव अभियान के उद्येश्यों में स्वच्छ वातावरण तैयार करना,खुले में शौच की व्यवस्था समाप्त करना तथा शौचालय का प्रयोग करना, खाने से पहले और शौच के बाद हाथों की भलीभांति सफाई आदि महत्वपूर्ण हैं.
No comments: