बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दामों ने जहाँ आम आदमी को परेशान कर रखा है, वहीं अब ये चोरों की पसंद भी बनता जा रहा है.मधेपुरा में हाल के दिनों में चोरी की घटना में अत्यधिक वृद्धि तो हुई ही है,अब चोरों ने गहने और रूपये चुराना छोड़ डीजल-पेट्रोल पर हाथ आजमाना शुरू कर दिया है.बीती रात दुस्साहसी चोरों ने शहर के विद्यापुरी मुहल्ले में रासबिहारी स्कूल के टाटा इंडिकॉम मोबाइल टॉवर के कैम्पस से पेट्रोल के दो बड़े गैलन जिसमे १०० लीटर पेट्रोल था,की चोरी उस समय कर ली,जब गार्ड भी वहीँ सोया था.चोर करीब दस फीट ऊँची दीवार कूद कर घुसे थे और दोनों बड़े गैलनों को दीवार से ही पार करा दिया.घटना स्थल को देखने से लगता था कि चोरों ने इस काम को अंजाम देने के लिए मोटरसायकिल और रिक्शा की मदद ली थी,जिसके टायर के निशान दीवार के उस तरफ मौजूद थे.
चोरी की बढ़ती घटनाओं से जहाँ मधेपुरा के लोग त्रस्त हैं और अब मधेपुरा का कोई जगह शायद ही महफूज रहा है,वहीं पुलिस की सुस्ती से इन घटनाओं पर लगाम नही लग रहा.
दुस्साहसी चोरों ने १०० लीटर डीजल उड़ाया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 02, 2011
Rating:

No comments: