रूद्र ना० यादव/१७ जुलाई २०११
आज दिन में ११ बजे के करीब गम्हरिया के मानपुर पंचायत में जो घटित हुआ उसने लोगों को दहला कर रख दिया.हुआ यूं कि गाँव का ही दस वर्षीय राजा कुमार अपने दोस्तों के साथ खेलकर घर की ओर जा रहा था एक छोटे से पुल के पास अर्धविक्षिप्त प्रमोद पोद्दार की नजर राजा पर पड़ गयी.प्रमोद ने राजा को झपट कर पकड़ लिया और उसे मारने लगा.राजा उसके शिकंजे से खुद को बचाना चाहा पर प्रमोद ने उसे मजबूती से पकड़ कर पुल पर ही पटकना शुरू किया.पुल के सीमेंट के खम्भों की चोट से जब राजा मूर्छित सा हो गया तो प्रमोद ने उसे पुल पर ही इतना पटका कि राजा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.लोगों की भीड़ जैसे ही वहां जमा हुई प्रमोद पोद्दार वहां से भागना चाहा, पर लोगों ने उसे दबोच लिया.फिर लोगों ने अपना गुस्सा उस पर उतारना शुरू किया और पुलिस के हवाले भी कर दिया.
अर्धविक्षिप्त ने ली एक बच्चे की जान
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 17, 2011
Rating:
No comments: