डीलर की मनमानी से राशन का कूपन बना रद्दी का ढेर

रद्दी बना कूपन
 रूद्र ना० यादव/०८ जुलाई २०११
मधेपुरा में जन वितरण प्रणाली अधिकाँश मामलों में डीलर की मनमानी का शिकार बन कर रह गया है.ऐसा ही एक मामला तब उजागर हुआ जब मुरलीगंज प्रखंड के सिंगियोन गाँव का एक पंचायत सदस्य पिछले दो वित्तीय वर्षों के २४१ कूपन लेकर जिलाधिकारी के पास डीलर की शिकायत करने पहुंचे.ये ऐसे कूपन थे जिनपर डीलर ने गांववालों को राशन नही दिया था.पंचायत सदस्य राजेश्वर दास ने ये सारे रद्दी बन चुके एपीएल-बीपीएल के कूपन को जिलाधिकारी को दिखाते हुए दोषी डीलर से गाँव को मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की.डीलर पर आरोप ये लगाया गया कि वित्तीय वर्ष २००९-१० से ही ग्रामीण जब

जिलाधिकारी के पास गुहार
कूपन लेकर डीलर के पास राशन के लिए जाते हैं तो डीलर कहता है कि उसने राशन नही उठाया है और न ही उसके पास राशन उठाने के लिए पैसा है.विभाग भी ऐसे डीलर के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही कर रहा है.ऐसे में ग्रामीणों को समझ में नही आ रहा है कि वे इन कूपनों को रखें या फेंक दे.
    मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी मिन्हाज आलम ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सिंगियोन के इस डीलर के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने का आदेश दे दिया है.
   दरअसल काफी दिनों से लूट की आदत लग चुके जन वितरण प्रणाली के डीलरों को नियम से राशन की आपूर्ति करना रास नही आ रहा है.पर यदि प्रशासन सख्त हो तो डीलरों की मनमानी पर लगाम तो लगेगी ही.
डीलर की मनमानी से राशन का कूपन बना रद्दी का ढेर डीलर की मनमानी से राशन का कूपन बना रद्दी का ढेर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 08, 2011 Rating: 5

1 comment:

  1. aise dilar ka kota cancel hi nahi 10 wars ki saja vi ho.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.