रूद्र ना० यादव/१९ मई २०११
कोशी प्रमंडल पिछले वर्ष २००८ से ही है प्राकृतिक आपदा के निशाने पर.पहले कुशहा त्रासदी फिर सुखाड़ और अब असमय बारिश और तूफ़ान से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.इस वर्ष कोशी प्रमंडल के मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल जिले में लोगों के थाली से मूंग का दाल गायब हो जाएगा.क्योंकि इस क्षेत्र में असामयिक बारिश ने मूंग की फसल को अपने आगोश में समा लिया है.जानकारी हो कि इन जिलों में दलहन फसल के रूप में सर्वाधिक खेती मूंग की ही होती है
और किसान बड़ी चाव से इसकी खेती भी करते हैं और सालों भर इसका ही दाल खाते हैं.अच्छी उपज होने के चलते ऊँची कीमत में बेच कर दो पैसे अर्जन भी कर लेते हैं लेकिन इस बार प्रकृति ने दगा दे डाला.कृषि विज्ञान केन्द्र के मुख्य वैज्ञानिक डा० विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मूंग के फसल में पानी लगने के बाद फसल के बचने का सवाल ही नही उठता.ऊँची जमीन में पानी निकल जाने के बाद फसल बच भी जाता है तो उससे अच्छी उपज की उम्मीद नही की जा सकती है.इस प्रमंडल के लोग इस प्राकृतिक आपदा से मायूस हैं और इसके लिए उपरवाले को कोस रहे हैं.
और किसान बड़ी चाव से इसकी खेती भी करते हैं और सालों भर इसका ही दाल खाते हैं.अच्छी उपज होने के चलते ऊँची कीमत में बेच कर दो पैसे अर्जन भी कर लेते हैं लेकिन इस बार प्रकृति ने दगा दे डाला.कृषि विज्ञान केन्द्र के मुख्य वैज्ञानिक डा० विजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मूंग के फसल में पानी लगने के बाद फसल के बचने का सवाल ही नही उठता.ऊँची जमीन में पानी निकल जाने के बाद फसल बच भी जाता है तो उससे अच्छी उपज की उम्मीद नही की जा सकती है.इस प्रमंडल के लोग इस प्राकृतिक आपदा से मायूस हैं और इसके लिए उपरवाले को कोस रहे हैं.
कोशी में लोगों की थाली से गायब होंगे मूंग की दाल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 19, 2011
Rating:
No comments: