रूद्र ना० यादव/१८ मई २०११
जिले में दसवें और अंतिम चरण का चुनाव भी बिलकुल ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.जिले के सभी १३ प्रखंडों में हुए चुनाव में प्रशासन मुस्तैद नजर आई और डीएम तथा एसपी स्वयं इस चुनावी समर की बागडोर संभाले हुए थे ताकि कहीं कोई चूक न हो और प्रत्याशियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.इस चुनाव में सबसे अहम और महत्वपूर्ण ये देखा गया कि पहली बार जिले में मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते देखे गए.एक बात और भी चौकाने वाली रही कि सभी
चरण में पुरुष से अधिक महिलाओं को उत्साहित होकर मतदान करते देखा गया.इसके अलावे उल्लेखनीय बात यह भी है कि सभी चरणों में मतदान का प्रतिशत ७० से अधिक रहा जो प्रशासनिक चुस्ती को भी दर्शाता है.
चरण में पुरुष से अधिक महिलाओं को उत्साहित होकर मतदान करते देखा गया.इसके अलावे उल्लेखनीय बात यह भी है कि सभी चरणों में मतदान का प्रतिशत ७० से अधिक रहा जो प्रशासनिक चुस्ती को भी दर्शाता है.
आज ग्वालपाड़ा प्रखंड में संपन्न हुए दसवें चरण के मतदान ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले.बता दें यहाँ ७५ फीसदी मत पड़े,जो अन्य सभी प्रखंडों से अधिक है. गडबड़ी करने के आरोप में २५ गिरफ्तार हुए, दो मोटरसायकिल तथा एक अल्टो कार को भी जब्त किया गया.इसी के साथ चुनावी महासमर अंतिम पड़ाव पार कर गया.शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले के लोगों ने डीएम तथा एसपी को बधाई दी है.
अंतिम चरण के मतदान ने सभी रिकॉर्ड तोड़े
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 18, 2011
Rating:
No comments: