मृतक गौरव कुमार मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत श्रीनगर थाना क्षेत्र के बेलासद्दी वार्ड संख्या 2 का रहने वाला था। घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है, जब गौरव अपनी बहन को परीक्षा दिलवाकर बाइक ग्लैमर (रजिस्ट्रेशन नंबर बी आर 11 बी ओ 3102) से घर लौट रहा था। पड़वा चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को आनन-फानन में जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। बहन गुड़िया की हालत नाजुक बताई जा रही है और उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार गौरव को सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिससे उसकी मौत हुई।
![]() |
| मृतक (फ़ाइल फोटो) |
गौरव के चाचा अनिल कुमार झा ने बताया कि गौरव तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। वह शांत स्वभाव का और पढ़ाई में होनहार था। उसका सपना डॉक्टर बनकर समाज सेवा करना था। मेडिकल की तैयारी के लिए वह कोटा में पढ़ाई कर रहा था और कुछ दिन पहले ही गांव आया था।
थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक व उपचालक मौके से फरार हो गए। ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 06, 2025
Rating:



No comments: