![]() |
मृतक (फ़ाइल फोटो) |
जानकारी के अनुसार, मृतक पेशे से राजमिस्त्री था और वह रोज़गार के लिए मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। शुक्रवार को वह विश्वकर्मा चौक, झिटकिया के समीप पथराहा गांव वार्ड नं-8 निवासी सनोज कुमार यादव के घर में ढलाई का शटरिंग कार्य कर रहा था। घर ढलाई करने के लिए सरिया को काटकर छत के ऊपर ले जा रहा था। इसी क्रम में सरिया का संपर्क 11,000 वोल्ट बिजली की हाई टेंशन तार से हो गया। तार से टकराते ही जबरदस्त करेंट लगने से वह गंभीर रूप से झुलस गया और मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घैलाढ़ पहुंचाया। जहाँ डॉक्टरों ने जांच के उपरांत बेहतर इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
परिजनों ने इस बात की जानकारी घैलाढ़ ओपी पुलिस को दी। मौके पर घैलाढ़ ओपी पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस घटना से परिवार समेत पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा छा गया है. मृतक अपने पीछे पत्नी और छोटे-छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और उचित मुआवज़ा दिलाने की मांग की है। वहीं, घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर भी ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है।

No comments: