मुखिया हत्याकांड में नामजद अभियुक्त को मधेपुरा एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत दीनापट्टी सखुआ पंचायत 26 मई 2023  शुक्रवार को दिन के 10:30 बजे दो बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मारकर मुखिया दिलीप कुमार की मौके पर की हत्या कर दी गई थी. वहीं हत्या के मामले में पत्नी रूपा कुमारी द्वारा मुरलीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.

मुरलीगंज थाना कांड सं. 200/23 दिनांक 27/05/23 धारा 341/342/386/302/120,(b)/504/506/ IPC& 27 Arms Act के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त विजय कुमार, पिता अमोद उर्फ टूनो यादव, सा. पोखराम वार्ड नं 03, थाना मुरलीगंज जिला मधेपुरा को एसटीएफ  के सहयोग पकड़ा गया है तथा इनके निशानदेही पर एक देशी कट्टा एवं एक गोली बरामद किया गया है।

मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

मुखिया हत्याकांड में नामजद अभियुक्त को मधेपुरा एसटीएफ ने किया गिरफ्तार मुखिया हत्याकांड में नामजद अभियुक्त को मधेपुरा एसटीएफ ने किया गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 06, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.