रूद्र ना० यादव/१८ मई २०११
जिले में पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद अब अधिकारी मतगणना की तैयारी में जुट गए हैं.इसके लिए जिला मुख्यालय में कुल पांच अलग-अलग मतगणना केन्द्र बनाए गए हैं.जानकारी के अनुसार टीपी कालेज के परिसर में मधेपुरा अनुमंडल के प्रखंडों का, जबकि स्टेडियम में उदाकिशुनगंज प्रखंड, बिहारीगंज का कला भवन में और ग्वालपाड़ा का डीआरडीए के सभागार में तथा चौसा प्रखंड का ओबीसी छात्रावास
एवं पुरैनी व आलमनगर आदि का जनरल हाईस्कूल में मतगणना की जाएगी.यह जानकारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी ऋषिदेव झा दी.उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से छ:
बजे संध्या तक ही होगी ताकि कोई गडबड़ी नही हो.पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना केन्द्र के बाहर और परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए जिले के कनीय व वरीय पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया जाएगा.
एवं पुरैनी व आलमनगर आदि का जनरल हाईस्कूल में मतगणना की जाएगी.यह जानकारी जिला पंचायत राज पदाधिकारी ऋषिदेव झा दी.उन्होंने कहा कि मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से छ:
बजे संध्या तक ही होगी ताकि कोई गडबड़ी नही हो.पुलिस अधीक्षक वरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि मतगणना केन्द्र के बाहर और परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के लिए जिले के कनीय व वरीय पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया जाएगा.
मतगणना शुरू होगी २१ मई से,तैयारी पूरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 18, 2011
Rating:

No comments: