स्मैक तस्करी में शामिल दो महिलाओं समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार

शंकरपुर थाना क्षेत्र में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शुक्रवार के दोपहर को स्मैक तस्करी में शामिल दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने इनके पास से 49.30 ग्राम स्मैक बरामद किया है। थानाध्यक्ष रौशन कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि शंकरपुर थाना क्षेत्र के जीतपुर वार्ड दो में कुछ लोग स्मैक की बड़ी खरीद-बिक्री और अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल हैं। सूचना की पुष्टि होते ही वरीय अधिकारी ने छापेमारी टीम गठित की। दंडाधिकारी के रूप में पंचायत सचिव राजकुमार राम को भेजा गया। 

छापेमारी के दौरान पुलिस ने जीतपुर वार्ड-2 निवासी विकाश कुमार, उसकी पत्नी चांदनी देवी, आशीष यादव की पत्नी सिम्पी कुमारी और वार्ड एक निवासी नितीश कुमार को गिरफ्तार किया।आरोपियों के पास से एक कट्टा, एक जिंदा कारतूस, चार बाइक और 26,115 रुपए नकद बरामद किए गए। इसके अलावा 11 छोटे बड़े मोबाइल फोन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, छह एल्युमिनियम फॉयल, एक छोटा चाकू और चदरा का बक्सा भी जब्त किया गया।पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रौशन कुमार के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक अभय कुमार सिंह, नागेन्द्र कुमार, सहित अन्य शामिल थे.

स्मैक तस्करी में शामिल दो महिलाओं समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार स्मैक तस्करी में शामिल दो महिलाओं समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 09, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.