दिनदहाड़े 15 मिनट के अंतराल पर दो जगहों पर छिनतई, अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती

मधेपुरा जिला के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को धता बताते हुए बदमाशों ने बुधवार को दिनदहाड़े मात्र 15 मिनट के अंतराल पर दो अलग-अलग स्थानों पर छिनतई की वारदातों को अंजाम दिया। इन घटनाओं ने न केवल आम जनता में दहशत फैला दी है, बल्कि यह भी साफ कर दिया है कि अपराधियों को अब पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है। 

यह एक गंभीर और चिंताजनक घटना है. दिनदहाड़े 15 मिनट के अंतराल में दो अलग-अलग जगह पर छिनतई होना यह दर्शाता है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हैं. जानकारी के अनुसार पहली घटना लक्ष्मीनिया उर्दू विद्यालय से 50 मीटर पुरब शुबह करीब 9:15 बजे की है. मुरलीगंज वार्ड नंबर 9 निवासी मनोज कुमार साह अपने विद्यालय  सहरसा जिला के सत्तर कटेया प्रखंड जा रहे थे तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने रुकवाकर पिस्टल का भय दिखाकर बच्चे का कागजत, मोबाइल कुछ रूपये छीन लिया। शिक्षक के शोर मचाने पर लोग जुटे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। वहीं दो किलोमीटर की दूरी पर मधेपुरा और घैलाढ़ के सीमा समीप अपराधी एक युवक से 1500 रु नकदी, दो मोबाइल तथा जरूरी कागजात छीन लिए गए। दोनों घटनाओं में बदमाशों का हुलिया लगभग एक जैसा बताया जा रहा है—चेहरे पर नकाब, काली पल्सर बाइक और तेज रफ्तार से फरार होने की रणनीति ।

लगातार हो रही घटनाओं से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पुलिस की गश्ती न के बराबर है और अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे दिन के उजाले में भी वारदात करने से नहीं हिचक रहे। घटना के संबंध में घैलाढ़ ओपी अध्यक्ष अबधेश प्रसाद ने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा भी किया गया है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं ग्रामीणों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने, संदिग्ध लोगों की पहचान करने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। कई लोगों ने यह भी कहा कि यदि सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

दिनदहाड़े 15 मिनट के अंतराल पर दो जगहों पर छिनतई, अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती दिनदहाड़े 15 मिनट के अंतराल पर दो जगहों पर छिनतई, अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 06, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.