हैंड टू हैंड मार्शल आर्ट में चयनित दो छात्र को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिलने पर सम्मान समारोह

आज दिनांक 30/8/2025 को  दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल मधेपुरा में हैंड टू हैंड मार्शल आर्ट  में चयनित दो छात्र सुभाष कुमार को गोल्ड मेडल और अमनदीप कुमार को सिल्वर मेडल मिलने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या डॉक्टर वंदना कुमारी ने बच्चों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही हैंड टू हैंड मार्शल आर्ट फाइटिंग स्पोर्ट्स के सचिव विवेक कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। 

संस्था के प्रबंध निदेशक सह अध्यक्ष  प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन किशोर कुमार ने कहा कि यह गेम 22 से 24 अगस्त तक मध्य प्रदेश के जबलपुर में खेला गया था, जिसमें बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए सुभाष कुमार ने 4 राज्यों के खिलाड़ियों को परास्त करते हुए गोल्ड मैडल बिहार के नाम किया।

सुभाष का चयन अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए किया गया है जो कजिकिस्तान में खेला जाएगा. बच्चे की इस उपलब्धि से स्कूल में काफी हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर सभी शिक्षकेत्तर कर्मी एवं बच्चों ने शुभकामनाएं दिया।

हैंड टू हैंड मार्शल आर्ट फाइटिंग स्पोर्ट्स के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने टेलीफोन पर बच्चों को शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।

हैंड टू हैंड मार्शल आर्ट में चयनित दो छात्र को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिलने पर सम्मान समारोह हैंड टू हैंड मार्शल आर्ट में चयनित दो छात्र को गोल्ड और सिल्वर मेडल मिलने पर सम्मान समारोह Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 30, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.