मधेपुरा में हो रहे पंचायत चुनाव की सफलता का एक बड़ा कारण मधेपुरा पुलिस की तत्परता भी मानी जाती है.पुलिस की गश्त सम्बंधित इलाके में इतनी तेज है कि इनकी नजर से अवैध धंधे का बचना काफी मुश्किल है.अब आज की ही बात लें.कल शंकरपुर और गम्हरिया में होने वाले छठे चुनाव के मद्देनजर शंकरपुर में गश्ती के दौरान पुलिस को पता चला कि शहर में एक कोने में खुले एक नए होटल में कुछ अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है.पुलिस में जब इस
होटल में छापा मारा तो तो वाहन से दो बोरी शराब की बोतल बरामद हुई.शक था कि ये शराब पंचायत चुनाव के वोटरों को पिलाने और उन्हें एक खास पक्ष में करने के लिए यहाँ जमा की गयी थी.होटल मालिक पूछताछ में पुलिस को संतुष्ट नही कर पाया.बस क्या था, सैप के जवानों ने सारी बोतलों को फोड कर चकनाचूर कर दिया.

एक बात तो तय मानिए कि जिला प्रशासन और उनके इशारे पर मधेपुरा में पुलिस की पूरी-पूरी कोशिश है कि जिले में मतदान निष्पक्ष तरीके से संपादित हो सके.
पुलिस ने दो बोरा शराब की बोतल को चकनाचूर किया
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 05, 2011
Rating:

No comments: