![]() |
आहत हैं विधायक अमला देवी |
रूद्र ना० यादव/०५ मई २०११
सिंघेश्वर मंदिर में वाहनों के लिए पूजा न्योछावर शुल्क की वसूली के मामले ने तूल पकड़ लिया है.गत ०१ मई को त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र से जदयू के विधायक अमला देवी ने सिंहेश्वर मंदिर गेट पर अवैध रूप से वसूली करने के आरोप में ठेकेदार विजय सिंह पर मुकदमा दर्ज कराया था.थाने में दिए आवेदन में विधायक ने आरोप लगाया है कि विजय सिंह ने जबरन चंदा वसूली की और विधायक द्वारा वसूली के अधिकार संबंधी
कागज़ की मांग करने पर विजय सिंह ने विधायक के साथ दुर्व्यवहार किया.उक्त घटना को लेकर आम लोगों में काफी प्रतिक्रिया भी हो रही थी और बहुत से लोगों का मानना था कि यह सिंघेश्वर मंदिर ट्रस्ट के नाम पर ठेकेदार द्वारा अवैध वसूली है.
![]() |
विधायक को काटा गया रसीद |
पर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव सह मधेपुरा के एसडीओ गोपाल मीणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार रसीद द्वारा न्योछावर शुल्क की वसूली बहुत पूर्व से ही होती रही है जो नियमानुकूल है. मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष ठेकेदार विजय सिंह ने इसे चार लाख पैंतीस हजार में डाक द्वारा लिया है और निर्धारित शुल्क के अनुसार वसूली उनका अधिकार बनता है.
जो भी हो,सिंघेश्वर थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.ये वसूली अगर निर्धारित शुल्क से अधिक की गयी है तो ठेकेदार दंड के भागी होंगे लेकिन दुर्व्यवहार का आरोप तो एक गंभीर आरोप है ही.
तूल पकड़ा सिंघेश्वर में विधायक से अवैध वसूली का मामला
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 05, 2011
Rating:

अरे सर ये कोई मामला हीं नहीं होता अगर अमला देवी विधायक नहीं होती | चलिए कुछ तो नाम के लिए हंगामा खड़ा करना हीं पड़ेगा |
ReplyDelete