महाघोटाले का पर्दाफाश, कड़ी नं० 6

अंगद कुमार/०३ मई २०११
शंकरपुर टास्क फ़ोर्स द्वारा बगैर मापी पुस्त के ५७ लाख ०३ हजार ९८२ रूपये का भुगतान: 
            कोशी त्रासदी में टूटे-फूटे सड़कों की मरम्मति एवं कटावों की भराई से जुड़े यातायात पुनर्स्थापन कार्यों में वित्तीय अनियमितताओं की दौर इस कदर छाया रहा कि जिले के शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत गठित टास्क फ़ोर्स द्वारा यातायात पुनर्स्थापन से जुड़े कुल १९ योजना कार्यों के लिए राशि का भुगतान बगैर मापी पुस्त के किया गया.सम्बंधित टास्क फ़ोर्स से मापी पुस्त प्राप्त किये बगैर कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, मधेपुरा ने संवेदकों को अवैध तरीके से कुल ५७ लाख ०३ हजार ९८२ रूपये का भुगतान किया जो एक बड़े वित्तीय अनियमितता को स्पष्ट रेखांकित करती है.ऐसी स्थिति में प्रबल सम्भावना है कि उक्त राशि का संवेदकों को भुगतान सम्बंधित काय्पालक अभियंता के आपसी तालमेल से किया गया हो और सम्पूर्ण राशि का बगैर जमीनी कार्य किये महज कार्यों के होने की कागजी खानापूर्ति कर गबन किया गया है.
     उक्त टास्क फ़ोर्स द्वारा यातायात पुनर्स्थापन के कुल ४८ योजना कार्य किये गए और इसके लिए ०२ करोड़ १७ लाख ५१ हजार ७८७ रूपये का भुगतान संवेदक को किया गया जिसमे मात्र २८ योजना कार्य के विपत्र के साथ मापी पुस्त के मुताबिक ०१ करोड़ ६० लाख ४७ हजार ८०५ रूपये का भुगतान संवेदकों को किया गया है.
महाघोटाले  का पर्दाफ़ाश की अन्य कड़ियाँ पढ़ें:
महाघोटाले का पर्दाफाश, कड़ी नं० 6 महाघोटाले का पर्दाफाश, कड़ी नं० 6 Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 03, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.