पांचवे चरण के चुनाव में परिंदे भी पर नही मार सके

 रूद्र नारायण यादव/०३ मई २०११
पांचवे चरण के चुनाव में भी प्रशासन ने सफलता के झंडे गाड़े.मधेपुरा प्रखंड के १७ पंचायतों में संपन्न हुए आज के चुनाव में १७१८ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है.आज के चुनाव की खास बात ये रही कि सुरक्षा कारणों से पूरे चुनाव क्षेत्र को पांच जोन में बांटा गया था और चुनाव के दौरान गडबड़ी फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी.चुनाव इतनी कड़ाई के माहौल में हुआ कि असामाजिक तत्वों की एक न चली.लोगों ने निर्भय होकर मतदान किया.आज के चुनाव में भी मतदान का प्रतिशत करीब ७० ही रहा जो जिले के लिए एक शुभ संकेत के रूप में देखा जा रहा है.दरअसल मधेपुरा के मतदानों को इस बार जिला प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है. जिलाधिकारी मिन्हाज आलम, वरुण कुमार सिन्हा और एसडीओ गोपाल मीणा ने इस चुनाव में खुद कमान संभाल रखी है जिसकी बदौलत ही जिले में सफलतापूर्वक चुनाव संपन्न हो रहे है.
पांचवे चरण के चुनाव में परिंदे भी पर नही मार सके पांचवे चरण के चुनाव में परिंदे भी पर नही मार सके Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 03, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.