हिना हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो नामजद व एक अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार

मुरलीगंज (मधेपुरा)। मुरलीगंज थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी गांव में विधवा महिला हिना खातून की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को अहम सफलता मिली है। एसपी के निर्देश पर एएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने सोमवार को इस बहुचर्चित हत्याकांड के तीन अभियुक्त चंदन कुमार, कुंदन कुमार और मो. क्याम को  गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि घटना के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने को लेकर इलाके में लोगों का आक्रोश लगातार बढ़ रहा था। परिजन और ग्रामीण लगातार पुलिस पर त्वरित व सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज करते हुए तकनीकी साक्ष्य और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें दो प्राथमिकी आरोपियों आरोपियों चंदन कुमार, और कुंदन कुमार तथा एक अप्राथमिकी अभियुक्त मो. क्याम को दबोचने में सफलता मिली।

इस संबंध में एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि हिना हत्याकांड की जांच पूरी गंभीरता और निष्पक्षता के साथ की जा रही है। उन्होंने कहा कि दो मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है, जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पूरी तरह खुलासा कर दिया जाएगा।

हिना हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो नामजद व एक अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार हिना हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो नामजद व एक अप्राथमिकी अभियुक्त गिरफ्तार Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 12, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.