हंगर सर्विस वीक के तहत मुरलीगंज में भोजन वितरण, 500 जरूरतमंदों को मिला सहारा

मुरलीगंज में हंगर सर्विस वीक के अंतर्गत शुक्रवार 11 जनवरी 2026 को मुरलीगंज में सेंट्रल बैंक के सामने शिव मंदिर के समीप भोजन वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

इस दौरान करीब 500 जरूरतमंदों के बीच भोजन पैकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार चला, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया।

इस सेवा कार्यक्रम का आयोजन मुरलीगंज लायंस क्लब के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के जॉन चेयरपर्सन एवं बीएनएमयू के पूर्व कुलपति डॉ. अनंत कुमार, अध्यक्ष प्रणय कुमार साहा, उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, सचिव डॉ. रोहित भगत, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार चौधरी सहित डॉ. एस.के. सुधांशु, विकास आनंद, सुनील कुमार, लालटु और अनिल अग्रवाल का सक्रिय योगदान रहा।

वहीं लायंस क्लब फेमिना की ओर से अध्यक्ष अनिता रानी, उपाध्यक्ष पुष्पलता कुमारी, प्रियंका कुमारी, चंचला साहा, शालू झा, काजल, पुष्पा, पूजा, निशा, जूली एवं नेहा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। आयोजकों ने सभी सहयोगियों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि समाज सेवा ही लायंस क्लब का मूल उद्देश्य है।

हंगर सर्विस वीक के तहत मुरलीगंज में भोजन वितरण, 500 जरूरतमंदों को मिला सहारा हंगर सर्विस वीक के तहत मुरलीगंज में भोजन वितरण, 500 जरूरतमंदों को मिला सहारा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 11, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.