रूद्र नारायण यादव/२९ मार्च २०११
कल भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले अतिरोमांचक वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच को लेकर मधेपुरा में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है.आज मधेपुरा में बिजली ठीक रही तो लोगों ने संतोष जाहिर किया.उन्हें उम्मीद है कि कल भी क्रिकेट मैच को देखते हुए बिजली आपूर्ति बाधित नही होगी.एक और जहाँ लोग भारत की जीत के दावे विभिन्न प्रकार से कर रहे हैं वहीं आज मधेपुरा में हवन का भी आयोजन देखा गया.शहर के मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर मे वार्ड पार्षदों और आम लोगों ने मिलकर एक हवन का आयोजन
किया.हवन के दौरान लोगों ने देवी-देवताओं को याद करते हुए भारत को कल के मैच मे जिताने की प्रार्थना की.क्रिकेट प्रशंसकों ने बताया कि चूंकि कल भारत और पाकिस्तान के बीच सेमी फायनल का मैच है जो इस वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक क्षण होने जा रहा है,अत: इसमें भारत की जीत सुनिश्चित होनी चाहिए.ये प्रतिष्ठा का प्रश्न है और हम इसपर कोई समझौता नही चाहते हैं.प्रसंशको का यहाँ तक कहना था कि आगे जो हो पर कल इंडिया को जीतना ही होगा.
किया.हवन के दौरान लोगों ने देवी-देवताओं को याद करते हुए भारत को कल के मैच मे जिताने की प्रार्थना की.क्रिकेट प्रशंसकों ने बताया कि चूंकि कल भारत और पाकिस्तान के बीच सेमी फायनल का मैच है जो इस वर्ल्ड कप का सबसे रोमांचक क्षण होने जा रहा है,अत: इसमें भारत की जीत सुनिश्चित होनी चाहिए.ये प्रतिष्ठा का प्रश्न है और हम इसपर कोई समझौता नही चाहते हैं.प्रसंशको का यहाँ तक कहना था कि आगे जो हो पर कल इंडिया को जीतना ही होगा.
अब देखना है कि भारतीय टीम कल के मैच में क्या कमाल दिखाती है पर मधेपुरा के लोगों के तो हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं और सभी जीत के प्रति भी आश्वस्त दीखते हैं.हो भी क्यों नही,आखिर अब क्रिकेट तो देश की भावना से जुड़ ही गया है.
चक दे इंडिया-भारत को जिताने के लिए मधेपुरा में हो रहे हवन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 29, 2011
Rating:

nice....we will win d match....
ReplyDelete