विजय रथ में बैठे लोगों ने कभी नही सोचा होगा कि कल की रात उनकी पराजय की रात होगी.पटना जा रही ये बस मुरलीगंज के मीरगंज के पास पेट्रोल पम्प के सामने अपना संतुलन खो बैठी और पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी.ये तो मानवता थी गाँव वालों की जो उन्होंने आनन-फानन में बस के शीशे को तोड़कर लोगों की जानें बचायी.हालांकि एक बच्ची की लाश मिली है और अभी पूरी तरह से कहना काफी मुश्किल है कि बस में और लाशें नही होंगी.भले ये रात के नौ बजे का समय था पर ग्रामीणों ने सैकड़ों की संख्यां में
आकर लोगों को बचाना शुरू किया.जो बस पूरी तरह डूब चुकी थी उसे हिम्मत और ताकत से थोडा पानी से बाहर किया गया है. बता दें कि ये वही जगह है जहाँ कुशहा त्रासदी के दौरान एक पदाधिकारी समेत डूबने से २८ लोगों की मौत हुई थी.
आकर लोगों को बचाना शुरू किया.जो बस पूरी तरह डूब चुकी थी उसे हिम्मत और ताकत से थोडा पानी से बाहर किया गया है. बता दें कि ये वही जगह है जहाँ कुशहा त्रासदी के दौरान एक पदाधिकारी समेत डूबने से २८ लोगों की मौत हुई थी. यह दुर्घटना निश्चित रूप से सरकार के मुंह पर एक तमाचा है.मालूम हो कि यह इलाका बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था और यहाँ की सड़कें और पुल-पुलिया बर्बाद हो गयी थी,पर अभी भी इस इलाके में निर्माण की गति धीमी है और डुमरी पुल के बाधित होने से इस रास्ते से सवारियों का आवागमन काफी बढ़ गया है.अगर जल्द ही इस इलाके में निर्माण कार्य को पूरा नही किया गया तो स्थिति और भी बदतर हो सकती है.
बस हुई दुर्घटनाग्रस्त:एक बच्ची की लाश मिली,दर्जनों घायल
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 18, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 18, 2011
Rating:

No comments: