![]() |
| कालाजार के चपेट में ऋषिदेव टोला |
रूद्र नारायण यादव/०४ फरवरी २०११
![]() |
| पीड़ित अन्य लोग |
२००८ में आई बाढ़ का भूत अब भी लोगों का पीछा नही छोड़ रहा है.बाढ़ तो गया पर इसके असर से बीमारियाँ अब भी फ़ैल रही हैं और लोगों की जानें जा रही हैं.कुमारखंड प्रखंड के बेलारी पंचायत के वार्ड नं० ५, ऋषिदेव टोला में कालाजार से पिछले छ: महीने में छ: लोगों की मौत हो चुकी है.दो दर्जन से ज्यादा लोग इस
बीमारी से आक्रान्त हैं.मरने वालों में सभी गरीब तबके के लोग हैं जो अपनी समुचित देखभाल नही कर पा रहे हैं.पर इसके बाद एक अच्छी बात जो सामने आयी है वो है मधेपुरा के स्वास्थ्य विभाग की तत्परता.सिविल सर्जन परसुराम प्रसाद ने जानकारी मिलते ही एक मेडिकल टीम का गठन कर दिया जो मौके पर पहुँच कर गाँव में फैले कालाजार को नियंत्रित करने के प्रयास में जुट गए हैं.बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और पूरे गाँव में डीडीटी छिड़काव की व्यवस्था भी की जा रही है.
बीमारी से आक्रान्त हैं.मरने वालों में सभी गरीब तबके के लोग हैं जो अपनी समुचित देखभाल नही कर पा रहे हैं.पर इसके बाद एक अच्छी बात जो सामने आयी है वो है मधेपुरा के स्वास्थ्य विभाग की तत्परता.सिविल सर्जन परसुराम प्रसाद ने जानकारी मिलते ही एक मेडिकल टीम का गठन कर दिया जो मौके पर पहुँच कर गाँव में फैले कालाजार को नियंत्रित करने के प्रयास में जुट गए हैं.बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है और पूरे गाँव में डीडीटी छिड़काव की व्यवस्था भी की जा रही है.
![]() |
| सिविल सर्जन |
२००८ के भीषण बाढ़ त्रासदी गुजर जाने के बाद इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली थी पर अभी भी कई गाँव ऐसे हैं जहाँ पहले की तुलना में ज्यादा बीमारी लोगों को हो रही है और इसे बाढ़ के बाद का कहर ही माना जा रहा है.जो भी हो यहाँ आवश्यकता है लोगों को बीमारियों के प्रति जागरूक भी करने की जिससे गरीबों को इन बीमारियों से बचाया जा सके.
कालाजार से हुई छ: की मौत: स्वास्थ्य विभाग ने संभाला मोर्चा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 04, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
February 04, 2011
Rating:



No comments: