मुरलीगंज स्टेट बैंक में चोरी का प्रयास

संदीप सांडिल्य /०८ जनवरी २०१० 
जिले में बढ़ती चोरी अब घरों को छोड़ दुकानों तथा संस्थानों का रूख कर रही है.इस गुरूवार की रात ग्वालापाड़ा बाजार में स्थित उप-डाकघर के लाकर को तोड़कर  चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपए चुरा लिया.यहाँ चोरों ने सेफ को आरी से काटा था.मनबढ़ू चोरों ने लगता है अन्य घटनाओं से उत्साहित होकर बीती रात मुरलीगंज मिड्ल स्कूल चौक पर अवस्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में हाथ साफ़ करने का प्रयास किया.चोरों ने बैंक के मुख्य चेस्ट को गैस-कटर से काटने का प्रयास किया.परन्तु लगता
है कि किसी परेशानी की वजह से अथवा अधिक समय लग जाने की वजह से वे इस काम को पूरी तरह अंजाम नही दे पाए.इस मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए दो लोगों को हिरासत में लिया है.
         जिले में इस तरह के अपराध की प्रकृति पर यदि गौर करें तो अपराधियों ने बीते शासनकाल में चोरी के धंधे को छोड़कर डकैती,लूट आदि को अपना लिया था.पर ऐसा लगता है कि वर्तमान सरकार में पुलिस की सक्रियता और भीड़ के द्वारा लूटेरे की समुचित मरम्मत करने के कारण उन्होंने फिर से पुराने चोरी के धंधे को अपना लिया है.पुलिस ने हाल में कई चोरों के गिरोह का पर्दाफाश भी किया है,पर निश्चित रूप से पुलिस को अपनी सक्रियता और बढानी होगी.    
मुरलीगंज स्टेट बैंक में चोरी का प्रयास मुरलीगंज स्टेट बैंक में चोरी का प्रयास Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 08, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.