बिजली के पोल पर वज्रपात होने से एक दर्जन घायल, सभी खतरे से बाहर


मधेपुरा जिले के गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को हुई तेज बारिश में इटवा जीवछपुर पंचायत के सिहपुर वार्ड संख्या 9 में शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे वज्रपात होने से बारह लोग घायल हो गए.

घटना के बाद आशा पति के द्वारा गम्हरिया पीएचसी सूचना कर एंबुलेंस बुलाया गया और सभी को गम्हरिया पीएससी में भर्ती कराया गया. मौजूद डॉक्टर सत्यनारायण साह के द्वारा सभी घायलों का इलाज शुरू किया गया. घायलों में सत्तो शर्मा 65 वर्ष, देवकी देवी 65 वर्ष, अनीता देवी 40 वर्ष, झुना देवी 35 वर्ष, शकुंतला देवी 50 वर्ष, बनी लाल शर्मा 50 वर्ष, जयमाला देवी 40 वर्ष, लक्ष्मी देवी 35 वर्ष, मनीला देवी 30 वर्ष, अरुहलिया देवी 45 वर्ष, दिलखुश कुमार 7 वर्ष, लवकुश कुमार 5 वर्ष, इंद्रवती देवी 35 वर्ष, शाखों देवी 40 वर्ष शामिल हैं. 

डॉक्टर ने बताया कि सभी खतरे से बाहर है, घबराने की कोई बात नहीं है. वहीं मौके पर पहुंचे एंबुलेंस एवं इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन शंकर कुमार के द्वारा सभी लोगों को फर्स्ट उपचार कर गम्हरिया लाया गया. सूचना मिलते ही सभी मरीजों से मिलने पहुंचे प्रखंड प्रमुख शशि कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार उर्फ गरजू, जदयू महासचिव प्रभु नारायण मेहता, कर्म लाल मेहता, संतोष मेहता, सदानंद यादव, कमल किशोर पांडे आदि शामिल थे.
(रिपोर्ट: डिक्शन राज)
बिजली के पोल पर वज्रपात होने से एक दर्जन घायल, सभी खतरे से बाहर बिजली के पोल पर वज्रपात होने से एक दर्जन घायल, सभी खतरे से बाहर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 08, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.