मधेपुरा जिले के रतवारा
थाना क्षेत्र के गंगापुर पंचायत स्थित विस्थापित मुरौत में चापाकल गलाने के दौरान
चापाकल मिस्त्री की मौत हो गई.
सोनामुखी निवासी 21 वर्षीय एतवारी साह उर्फ़ मुकेश कुमार की मौत हाई वोल्टेज
तार की चपेट में आने से हुई.
इस बाबत स्थानीय
ग्रामीणों ने बताया कि विस्थापित मुरौत में चापाकल गलाने के दौरान चापाकल पाइप को खड़ा
कर जैसे ही गलाना आरंभ किया, चापाकल पाइप हाई वोल्टेज के चपेट में आ गया. जिससे
चापाकल मिस्त्री मुकेश कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
घटना की सूचना मिलते
ही रतवारा ओपी प्रभारी रणवीर राउत पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने
कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीँ मिस्त्री की मौत से पूरे गांव
में मातम छा गया है.
(रिपोर्ट: प्रेरणा
किरण)
चापाकल गलाने के दौरान पाइप में करंट आने से मिस्त्री की मौत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 08, 2018
Rating:

No comments: