हिन्दू नव वर्ष का स्वागत: संघ के सदस्यों ने केसरिया ध्वज के साथ निकाला मार्च पास्ट

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज शहर में नव वर्ष विक्रम संवत 2075 के शुभ आगमन पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक के सदस्यों द्वारा नए वर्ष का स्वागत किया गया। 


विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री जैनेंद्र जी श्री राम बाबा द्वारा बौद्धिक हुआ। अपने बौद्धिक में बताया कि आज का दिन महत्वपूर्ण है। क्योंकि आज से ही नववर्ष का प्रारंभ हो  रहा है। विक्रमी संवत हमारी काल आधारित ब्रम्हांड की गणना की है। हिन्दुओं के सभी कर्मकांड पर्व त्योहार पूजा पाठ तथा श्राद्ध कर्म भी पंचांग के तिथि के अनुसार होती है। प्रकृति भी अपने नयेपन का एहसास कराती है। कहा जाता है कि सृष्टि की रचना भी आज के दिन हुई थी ।  इस मौके पर पूरे शहर में संघ के सदस्यों द्वारा केसरिया ध्वज के साथ मार्च पास्ट निकाला गया. 

आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुरलीगंज के द्वारा हिन्दू नववर्ष के शुभ अवसर पर पथ संचलन का आयोजन किया गया । संचलन उ० म० विद्यालय जयरामपुर से प्रारभ होकर गोशाला चौक, काशीपुर चौक, हरिद्वार चौक, गोल बाजार, हाट बाजार होते हुए पुनः विद्यालय आकर समाप्त हुआ. सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने वाद्य के साथ आकर्षक ढंग से नगर नगर के विभिन्न चौक चौराहे होते हुए भ्रमण किया और साथ ही सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार केसरिया झंडा लेकर आगे आगे चल रहे थे.

आज के कार्यक्रम में जिला संघ संचालक डॉ शिव अवतार भगत, पूर्व जिला संघ संचालक प्रो डी एन राम, पूर्व जिला संघ सह संचालक ब्रह्मानंद जयसवाल, खंड कार्यवाहक नवीन कुमार भगत, नगर कार्यवाहक मुख्य शिक्षक कार्तिक, दिनेश कुमार, रामदेव व विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्वयंसेवक भी सम्मिलित हुए।
हिन्दू नव वर्ष का स्वागत: संघ के सदस्यों ने केसरिया ध्वज के साथ निकाला मार्च पास्ट हिन्दू नव वर्ष का स्वागत: संघ के सदस्यों ने केसरिया ध्वज के साथ निकाला मार्च पास्ट Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 18, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.