"भगवान भी मानव शरीर में आकर ही लीला करते हैं": संत केदार बाबा

कटिहार मेडिकल कॉलेज कटिहार की एसोसिएट प्रोफेसर स्त्री प्रसूती एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ शल्य चिकित्सक डॉ पूजा भारती एवं डॉ मिथिलेश कुमार के बिहारीगंज आवास पर सत्संग का आयोजन हुआ.

महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट से आए संत केदार बाबा ने सत्संग में बोलते हुए कहा कि मानव शरीर बहुत दुर्लभ है. भजन मंत्र मानव शरीर में ही किया जा सकता है. अन्य किसी योनि में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है. भगवान भी मानव शरीर में आकर ही लीला करते हैं क्योंकि उनका स्वरूप सूक्ष्म होता है. प्रवचन में बोलते हुए केदार बाबा ने सती अनुसूया के भी चरित्र पर भी प्रकाश डाला.  

मौके पर जितेंद्र कुमार यादव, प्रिया भारती. इंजीनियर अर्चना भारती, डॉ विवेक कुमार, विजय मंडल, हृदय पोद्दार, मीरा देवी, शांति देवी, मुकेश कुमार, राजश्री टंडन, अमिषा भारती, शंभू यादव, चंदन कुमार, विकास कुमार, माला देवी सहित सैकड़ो धर्मावलंबी सत्संग में उपस्थित थे.


"भगवान भी मानव शरीर में आकर ही लीला करते हैं": संत केदार बाबा "भगवान भी मानव शरीर में आकर ही लीला करते हैं": संत केदार बाबा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 20, 2024 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.