के पी महाविद्यालय में प्रति कुलपति द्वारा बी टेक की परीक्षा का औचक निरीक्षण

मधेपुरा जिले के के पी महाविद्यालय मुरलीगंज में बी टेक प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय समेस्टर की चल रही परीक्षा के दौरान आज द्वितीय पाली में प्रति कुलपति डा. फारूक अली द्वारा परीक्षा केंद्र पहुंचकर निरीक्षण किया गया. 

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय सभी परीक्षाएं और सत्र को नियमित करने के लिए कटिबद्ध है।  सभी संकाय परीक्षाओं का ससमय संचालन एवं समय परीक्षाफल प्रकाशन करवाई  जाने की जानकारी उन्होंने दी । इसमें सभी शिक्षकोंकर्मचारियोंविद्यार्थियों एवं अभिभावकों से सहयोग की बात कही। के. पी. कॉलेजमुरलीगंज (मधेपुरा) में आयोजित बी. टेक. में किशनगंज इंजीनियरिंग कॉलेजकिशनगंज और मिलिया इंजीनियरिंग कॉलेजपूर्णिया के 372 विद्यार्थियों  की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से ली जा रही थी।  प्रति कुलपति ने उन चारों कमरों का निरीक्षण कियाजिनमें परीक्षा संचालित हो रही थी। 

 प्रति कुलपति ने कहा कि बी एन एम यू में सभी परीक्षाएं कदाचरमुक्त हो रही हैं। विश्वविद्यालय की परीक्षा मे कदाचार को बिल्कुल ही खत्म कर दिए जाने की दिशा में प्रयास चल है। प्रति कुलपति  ने कहा कि अन्य परीक्षाओं की तरह ही  बी टेक परीक्षा शान्तिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त वातावरण संचालित की जा रही है । उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ सामान्य रहातो 2018 तक सभी सत्र नियमित हो जाएगी और  परीक्षाएं ससमय आयोजित की जाएंगी।

वहीँ केन्द्राधीक्षक अधीक्षक सह प्राचार्य डॉ महेंद्र खिरहरी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम पाली में बी टेक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी जिसमें मैकेनिक ऑफ सॉलिड, डिजिटल इलेक्ट्रोनिक, स्ट्रेंथ ऑफ मटेरियल्स, आदि विषय जिनका कोड एम ओ एस 205,एस ओ एम 205, डी ई205 है, में कुल 315 छात्र- छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए. 

मौके पर पर्यवेक्षक डॉ. जगदेव प्रसाद यादवकेंद्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र खिरहरीपरीक्षा नियंत्रक डॉ. जयनंदन प्रसाद यादव, , अली अहमद मंसूरीशैलेंद्र पाठकविजय कुमार पटेल, डॉ कपिलदेव यादवडॉ संजय कुमार, डॉ प्रभाकर भारतीदीपक कुमारराजेश कुमार ,डॉ. अरविन्द लाल दास, शैल कुमारी, घनश्याम यादव , प्रभाष कुमार, लंबोदर झा आदि  उपस्थित थे।

के पी महाविद्यालय में प्रति कुलपति द्वारा बी टेक की परीक्षा का औचक निरीक्षण के पी महाविद्यालय में प्रति कुलपति द्वारा बी टेक की परीक्षा का औचक निरीक्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 17, 2018 Rating: 5
Powered by Blogger.