

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय सभी परीक्षाएं और सत्र को
नियमित करने के लिए कटिबद्ध है। सभी संकाय
परीक्षाओं का ससमय संचालन एवं समय परीक्षाफल प्रकाशन करवाई जाने की जानकारी उन्होंने दी । इसमें सभी
शिक्षकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों से सहयोग की बात कही। के. पी. कॉलेज, मुरलीगंज (मधेपुरा) में आयोजित बी. टेक. में किशनगंज
इंजीनियरिंग कॉलेज, किशनगंज और मिलिया इंजीनियरिंग कॉलेज, पूर्णिया के 372 विद्यार्थियों की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से ली जा रही थी। प्रति कुलपति ने उन चारों कमरों का निरीक्षण
किया, जिनमें परीक्षा संचालित हो रही थी।
प्रति कुलपति ने कहा कि बी एन एम यू
में सभी परीक्षाएं कदाचरमुक्त हो रही हैं। विश्वविद्यालय की परीक्षा मे कदाचार को
बिल्कुल ही खत्म कर दिए जाने की दिशा में प्रयास चल है। प्रति कुलपति ने कहा कि अन्य परीक्षाओं की तरह ही
बी टेक परीक्षा शान्तिपूर्ण तथा कदाचार मुक्त वातावरण
संचालित की जा रही है । उन्होंने कहा कि यदि सब कुछ सामान्य रहा, तो 2018 तक सभी सत्र नियमित हो जाएगी और परीक्षाएं ससमय आयोजित की जाएंगी।
वहीँ केन्द्राधीक्षक अधीक्षक सह प्राचार्य डॉ महेंद्र खिरहरी ने जानकारी देते
हुए बताया कि प्रथम पाली में बी टेक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा चल रही थी जिसमें
मैकेनिक ऑफ सॉलिड, डिजिटल इलेक्ट्रोनिक,
स्ट्रेंथ ऑफ मटेरियल्स,
आदि विषय जिनका कोड एम ओ एस 205,एस ओ एम 205, डी ई205
है, में कुल 315 छात्र- छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए.
मौके पर पर्यवेक्षक डॉ. जगदेव प्रसाद यादव, केंद्राधीक्षक सह प्रधानाचार्य डॉ. महेंद्र खिरहरी, परीक्षा नियंत्रक डॉ. जयनंदन प्रसाद यादव, , अली अहमद मंसूरी, शैलेंद्र पाठक, विजय कुमार पटेल, डॉ कपिलदेव
यादव, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रभाकर भारती, दीपक कुमार, राजेश कुमार ,डॉ. अरविन्द लाल दास,
शैल कुमारी, घनश्याम यादव ,
प्रभाष कुमार, लंबोदर झा
आदि उपस्थित थे।

के पी महाविद्यालय में प्रति कुलपति द्वारा बी टेक की परीक्षा का औचक निरीक्षण
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 17, 2018
Rating:
