हाल-ए-हाई स्कूल: न रूटीन का पता, न ही सेक्सन वाइज चल रही थी कक्षा

मधेपुरा के जिलाधिकारी मधेपुरा के निर्देशालोक में मंगलवार को अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल पुरैनी ने प्रखंड के सपरदह पंचायत के सपरदह स्थित जयलाल उच्च विद्यालय सपरदह पुरैनी का 10:20 पूर्वाह्न में निरीक्षण किया।


निरीक्षण के दौरान विद्यालय मे व्यापक रूप से अनियमितता पायी गयी । विद्यालय में पदस्थापित  कुल शिक्षक 05  शिक्षक मे से 02 अनुपस्थित 03 उपस्थित थे । जबकि पदस्थापित  एक लिपिक भी अनुपस्थित पाए गए । विद्यालय मे  कुल छात्र नवम् वर्ग मे  217 नामांकित है।  दशम  मे नामांकित 269 मे से 167 अनुपस्थित थे।

अंचलाधिकारी अशोक कुमार मंडल ने बताया कि शिक्षक श्री कुमार स्नेहदीपविजय कुमार अनुपस्थित थे जबकि प्रधानाध्यापक ओमकार प्रसाद यादव के अलावे शिक्षक  नंदेलाल तांती  और कौशल कुमार झा उपस्थित थे । वहीँ विद्यालय मे सेक्शन वाइज क्लास नहीं चल रहा था । और रूटीन छात्र को उपलब्ध नही कराया गया था। ऐसी शिकायत भी मिली कि विद्यालय मे नियमित रूप से पठन-पाठन भी नहीं होता है । इसके अलावे श्री वासुदेव +2 उच्च विद्यालय नयाटोला का भी निरीक्षण किया गया जहां सभी शिक्षक सहित लिपिक उपस्थित थे । दशवीं की  परीक्षा चल रही थी और  वर्ग दशम मे नामांकित 935 छात्रो मे से  831 उपस्थित थे जबकि  104 छात्र अनुपस्थित थे।
हाल-ए-हाई स्कूल: न रूटीन का पता, न ही सेक्सन वाइज चल रही थी कक्षा हाल-ए-हाई स्कूल: न रूटीन का पता, न ही सेक्सन वाइज चल रही थी कक्षा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 18, 2017 Rating: 5
Powered by Blogger.